आईएईए ने की ईरान की परमाणु साइटों तक पहुंच की पुष्टि
(last modified Sun, 22 Nov 2020 05:45:20 GMT )
Nov २२, २०२० ११:१५ Asia/Kolkata
  • आईएईए ने की ईरान की परमाणु साइटों तक पहुंच की पुष्टि

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि उसकी नज़र में जितनी भी ईरान की परमाणु साइटें हैं सब उसके जांचकर्ताओं की पहुंच में हैं।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके जांचकर्ताओं की पहुंच ईरान में मौजूद उन सभी परमाणु साइटों तक है जो उसकी नज़र में हैं। एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि, आईएईए वास्तव में सभी सुरक्षा उपायों के तहत ईरान की परमाणु गतिविधियों की जांच जारी रखे हुए है। आईएईए की यह रिपोर्ट जो 40 पैराग्राफ़ पर आधारित है इसमें ईरान की परमाणु गतिविधियों का सत्यापन और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों के साथ उसके सहयोग की पुष्टि की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ ईरान के व्यापक सहयोग के बावजूद आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी ने पिछले बुधवार को एक बार फिर पश्चिमी देशों के दबाव में आकर उन्होंने ईरान की परमाणु गतिविधियों के बारे में अधिक पारदर्शिता का आह्वान किया था। ग्रोसी ऐसी स्थिति में ऐसा बयान दे रहे हैं कि गत अगस्त महीने के अंत में आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी की तेहरान यात्रा और ईरानी अधिकारियों से उनकी वार्ता के बाद दोनों पक्ष अपने सहयोग को पहले से ज़्यादा मज़बूत बनाने पर सहमत हुए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में ईरान ने स्वेच्छा से आईएईए द्वारा निर्धारित दो स्थानों के निरीक्षण की अनुमति दी थी। परमाणु समझौते के सदस्य देशों ने ईरान के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे समझौते को मज़बूत बनाने की राह में एक सकारात्मक क़दम क़रार दिया था। (RZ)

 

टैग्स