पोम्पियो की भागदौड़ और बिन सलमान व नेतेन्याहू की बौखलाहट, वजह बतायी ईरान के विदेश मंत्री ने
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री ने अमरीकी विदेशमंत्री की पश्चिमी एशिया की उतावलेपन में यात्राओं, सऊदी अरब में त्रिपक्षीय भेंट और नेतेन्याहू के बयानों को ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों के अंत के लिए बने अच्छे वातावरण को खराब करने के प्रयासों का चिन्ह बताया है।
विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर ईरान के खिलाफ जारी मनोवैज्ञानिक युद्ध और खुफिया एजेन्सियों के अभियानों की समीक्षा पेश की और कहा कि ईरान के साहसी जनता के खिलाफ अधिकतम दबाव की नीति में मुंह की खाने वाले लोग आज कल ट्रम्प की सत्ता के अंतिम दिनों में तनाव पैदा करने और प्रतिबंधों के अंत के लिए बने अच्छे माहौल को खराब करने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के रक्षा व परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फ़ख्रीज़ादे की हत्या का उल्लेख किया और लिखा कि इस आतंकवादी कार्यवाही के साथ ही साथ पोम्पियो, नेतेन्याहू और मुहम्मद बिन सलमान की शैतानी योजना की सफलता और तनाव पैदा करने की निराधार आशा में इसी शैतानी धुरी की ओर से मनोवैचानिक और प्रचारिक युद्ध भी शुरु कर दिया गया।
विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीकी विदेशमंत्री की उपावले पन में क्षेत्र की यात्रा, सऊदी अरब में इस तिकड़ी की भेंट और नेतेन्याहू के बयान, सब के सब उस साज़िश का चिन्ह हैं जिसकी एक झलक शुक्रवार को ईरान के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक की कायरता से एक आतंकवादी कार्यवाही में नज़र आयी है।
याद हरे ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीज़ादे गत शुक्रवार को राजधानी तेहरान के निकट एक आतंकवादी कार्यवाही में शहीद हो गये।
इस आतंकवादी कार्यवाही की दुनिया के बहुत से देश आलोचना कर रहे हैं।
अब तक सीरिया, रूस, स्वीटज़रलैंड, वेनेज़ोएला, दक्षिणी अफ्रीक़ा, तुर्की, क़तर, कुवैत, लेबनान, जार्डन और अफगानिस्तान सहित बहुत से देशों ने ईरान के इस वरिष्ठ वैज्ञानिक की हत्या की आलोचना की है।
बहुत से देशों और कई संचार माध्यमों ने ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में इस्राईल और अमरीका के लिप्त होने को निश्चित बताया है। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!