आईएईए शहीद फख्रीज़ादे की हत्या पर अपना रुख स्पष्ट करे, ईरान की मांग
वियना में अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ईरान के प्रतिनिधि ने मांग की है कि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी आईएईए ईरान के वरिष्ठ रक्षा व परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फख्रीज़ादे की हत्या के बारे में अपना रूख स्पष्ट करे।
काज़िम ग़रीबआबादी ने आईएईए के महानिदेशक राफाइल ग्रोसी के इस बयान पर कि निरीक्षणों को सीमित करके ईरान सहित किसी को जीत नहीं मिलने वाली है, कहा कि सब से पहले तो आईएईए से यह आशा है कि वह हालिया आतंकवादी घटना के बारे में अपना पारदर्शी रुख स्पष्ट और उसकी कड़ी निंदा करेगी।
उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की अपने उस सदस्य देश के प्रति बुनियादी और अहम ज़िम्मेदारी है जो सब से अधिक निरीक्षणों की अनुमति देता है, विभिन्न प्रतिबद्धताओं का पालन करते हुए सब से अधिक पारदर्शी परमाणु कार्यक्रम रखता है लेकिन उसके वैज्ञानिकों को हत्या का खतरा है या उनकी हत्या कर दी जाती है और उसके परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला होता है।
याद रहे इस्लामी गणतंत्र ईरान की संसद ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके अनुसार अगर परमाणु समझौते के युरोपीय पक्षों की ओर से अपने वचनों का पालन न करने का सिलसिला जारी रहा तो ईरान पूरक प्रोटोकोल के पालन को रोक सकता है। इस पर आईएईए के महानिदेशक ने कहा कि निरीक्षणों को सीमित करके ईरान सहित किसी को जीत नहीं मिलने वाली है।
ग्रोसी ने ईरान के वरिष्ठ वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फख्रीज़ादे की हत्या पर केवल एक वाक्य ही कहने पर संतोष किया। उन्होंने कहा कि आईएईए हर प्रकार की हिंसा से घृणा का एलान करती है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के वरिष्ठ परमाणु व रक्षा वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीज़ादे को गत शुक्रवार को राजधानी तेहरान के निकट एक आतंकवादी कार्यवाही में शहीद कर दिया गया। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!