शहीद फ़ख़्रीज़ादे की हत्या के बदले के लिए संसद की तत्काल कार्यवाही, दुश्मन को कड़ा संदेशः एकतरफ़ा खेल ख़त्म हो गया!
ईरान के सांसदों ने मंगलवार को प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए रणनैतिक क़दम उठाने के बारे में 251 वोटों से एक बिल पारित किया है जिसे संसद सभापति ने दु्श्मन के लिए एकतरफ़ा खेल का अंत बताया है।
ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शहीद डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या पर पहली प्रतिक्रिया स्वरूप ईरान की संसद ने रविवार को ईरान पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति और राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए एक बिल का मसौदा पास किया था और मंगलवार को इस बिल को 251 वोटों से मंज़ूरी दे दी गई। ईरान की संसद ने प्रतिबंधों की समाप्ति के लिए परमाणु समझौते में शामिल सभी पक्षों को एक महीने का समय दिया है कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं पर अमल करें।
इस बिल में इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार को बाध्य किया गया है कि अगर परमाणु समझौते में शामिल पक्षों ने अपने वादों को पूर्ण रूप से पूरा नहीं किया, दुनिया के साथ ईरान के बैंकिंग संबंध पूरी तरह से बहाल नहीं हुए, ईरान के तेल व पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री में मौजूद रुकावटें पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुईं और बिक्री से मिलने वाली विदेशी मुद्री पूरी तरह और तेज़ी से ईरान के पास वापस नहीं आई तो वह संसद में इस बिल के पारित होने के एक महीने बाद , सेफ़गार्ड से हट कर की जाने वाली देख-रेख को बंद कर दे जिसमें पूरक प्रोटोकोल का स्वेच्छा से पालन भी शामिल है।
ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने इस बिल के पारित होने के बाद कहा है कि संसद ने यह बिल पारित करके इस्लामी गणतंत्र ईरान के दुश्मनों को यह संदेश दे दिया है कि अब एकतरफ़ा खेल ख़त्म हो गया है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए