आईएईए, ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जानकारियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदार है, ईरान
वियना में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में ईरान के प्रतिनिधि ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में आईएईए की गुप्त रिपोर्ट के लीक होन पर कडी प्रतिक्रिया प्रकट की है।
काज़िम ग़रीब आबादी ने ट्वीट किया है कि आईएईए को चाहिए कि गोपनीयता की अपनी व्यवस्था को इस्तेमाल करे और उसकी ज़िम्मेदारी सिर्फ यह नहीं है कि वह परिवर्तनों की ताज़ा जानकारी प्राप्त करे बल्कि मेज़बान देश की गुप्त सूचनाओं की सुरक्षा भी उसकी ज़िममेदारियों में शामिल है।
उन्होंने यह बयान,शुक्रवार को पश्चिमी संचार माध्यमों में प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट के बाद दिया है कि आईएईए ने सदस्य देशों को बताया है कि ईरान अपने नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान में आधुनिक सेन्ट्रीफ्यूज IR-2M की अधिक संख्या लगाने का इरादा रखता है।
यह पहली बार नहीं है जब परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की कोई खुफिया रिपोर्ट मीडिया में आ गयी।
इस से पहले भी रूस के प्रतिनिधि ने भी आईएईए की खुफिया रिपोर्टों के मीडिया में प्रकाशन पर कड़ी आपत्ति की थी।
पश्चिमी मीडिया में यह खबर, ईरान की संसद द्वारा प्रतिबंधों के अंत के लिए एक महत्वपूर्ण कानून को पारित किये जाने के कुछ ही समय बाद सामने आयी।
इस कानून क अनुसार अगर एक महीने के भीतर ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंध नहीं हटाए गये तो ईरान पूरक प्रोटोकोल के स्वेच्छा से पालन का सिलसिला खत्म कर देगा और तीन महीने के भीतर 1000 IR-2M सेन्ट्रीफ्यूज मशीन लगा कर संवर्धन का काम शुरु कर देगा। Q.A.
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!