न्युक्लियर डिफ़ेन्स के विषय पर परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़्रीज़ादे का महत्वपूर्ण बयान पहली बार सामने आयाः अगर चूके तो नुक़सान उठाना पड़ेगा
ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़्रीज़ादे की एक वीडियो पहली बार सामने आई है जिसमें वह न्युक्लियर डिफ़ेन्स के बारे में बात कर रहे हैं।
ईरानी मीडिया में आने वाली इस वीडियो में शहीद फ़ख़्रीज़ादे कह रहे हैं कि न्युक्लियर डिफ़ेन्स का विषय बहुत महत्वपूर्ण है अगर हमसे इस क्षेत्र में कोई चूक हुई तो हमें नुक़सान उठाना पड़ेगा।
एटामिक रेडिएशन की चपेट में आने वालों के उपचार केन्द्र के शिलान्यास समारोह में अपने सहकर्मियों के बीच बोलते हुए शहीद मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे ने ईरान इराक़ युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि जंग में जब ईरान की विजय का सिलसिला शुरू हुआ तो स्थिति यह हो गई कि हम कर्बला तक पहुंचने की हालत में आ गए थे मगर फिर सद्दाम शासन ने कायरतापूर्ण केमिकल हमले शुरू कर दिए और चूंकि हमारे पास इन हथियारों का कोई अनुभव नहीं था इसलिए हमें भारी संख्या में शहीदों की क़ुरबानी देनी पड़ी।
डाक्टर फ़ख़्रीज़ादे ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत कड़वा अनुभव रहा और इससे यह पाठ मिला कि हर मैदान में हमें होशियार रहना चाहिए।
डाक्टर फ़ख़्रीज़ादे ने कहा कि इस समय बड़ी शक्तियां परमाणु हथियारों की बात कर रही हैं और एक दूसरे को आंख दिखा रही हैं कि फ़ुलां देश हमारी न्युक्लियर अटैक स्ट्रैटेजी के मार्ग में है या हम परमाणु हमले की ज़द पर हैं। यह बातें अब बहुत आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि यह सारी बातें जब होती हैं तो हम यह भी देखते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं, आईएईए और यूएन की तरफ़ से कोई एतेराज़ भीं नहीं किया जाता।
वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शहीद फ़ख़्रीज़ादे ने कहा कि हमारा इलाक़ा भी अब परमाणु इलाक़ा बनता जा रहा है सऊदी अरब फ़हद परमाणु परियोजना जैसी बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रहा है जबकि इमारात भी बहुत तेज़ी से परमाणु ताक़त बनने की दिशा में बढ़ रहा है उधर पाकिस्तान और भारत की स्थिति तो पूर्णतः स्पष्ट है। डाक्टर फ़ख़्रीज़ादे ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए ज़रूरी है कि इसी अनुपात में न्युक्लियर डिफ़ेन्स इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए और यह उपचार केन्द्री इसी दिशा में उठाया गया क़दम है, अगर यह काम न किया गया तो वही केमिकल हमलों के ज़माने वाली स्थिति फिर होगी।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए