सरकार हर क्षण प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाती जा रही हैः रूहानी
(last modified Sat, 26 Dec 2020 12:47:26 GMT )
Dec २६, २०२० १८:१७ Asia/Kolkata
  • सरकार हर क्षण प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाती जा रही हैः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को निष्क्रिय बनाने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को तेहरान में कोरोना से मुक़ाबला करने वाली राष्ट्रीय समिति की बैठक में, कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के मार्ग में अमरीका की ओर से डाली जा रही रुकावटों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन ख़रीदने की राह में अमरीका ने बाधाएं पैदा कर रखी हैं। राष्ट्रपति के अनुसार ईरान विरोधी संचार माध्यम भी अब हवा के रुख़ पर हैं।

 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि जहां कहीं भी विश्वसनीय कोरोना वैक्सीन होगी और हमारा स्वास्थ्य मंत्रालय उसकी पुष्टि करेगा तो हम उसकी ख़रीदारी ज़रूर करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ यूरोपीय देशों विशेषकर ब्रिटेन में कोरोना वेरिएंट की सूचना के बाद वे यात्री जो यूरोप से ईरान आ रहे हैं उन पर गहरी नज़र रखी जाए ताकि इस नए वायरस से जनता सुरक्षित रहे। राष्ट्रपति रूहानी ने देश की जनता द्वारा स्वास्थ्य नियमों के पालन करने की सराहना करते हुए कहा कि वांछित शर्तों तक पहुंचने के लिए अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है।

 

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग किया जाए, सामाजिक दूरी का पालन हो और एक साथ बैठने से भी बचा जाए। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि कोरोना से मुक़ाबला करने के संबन्ध में यूरोप की तुलना में ईरान की स्थिति बुरी नहीं है, कहा कि इस दुष्ट वायरस ने दुनिया के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, वैज्ञानिक, शिक्षा, व्यापार और आयात व निर्यात सहित जीवन से सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है।

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए