भलाई इसी में है कि अमरीका, क्षेत्र छोड़कर चला जाएः ईरान
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रभारी ने बताया है कि ईरान के रक्षा आधार बहुत मज़बूत हैं जो अमरीका को बिल्कुल पसंद नहीं है।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रभारी ने बताया है कि अमरीका की मुक्ति का एकमात्र मार्ग, क्षेत्र से उसकी वापसी और इस क्षेत्र से वर्चस्ववाद को समाप्त करना है।
अब्बास मुक़तदाई ने फ़ार्स की खाड़ी के क्षेत्र में अमरीका की नई गतिविधियों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि ईरान, क्षेत्र की एक प्रभावशाली शक्ति है जिसका क्षेत्र के शक्ति संतुलन में बहुत बड़ा भाग है। उन्होंने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी का क्षेत्र उन देशों से संबन्धित है जो उसके तट पर स्थित हैं हालांकि अमरीकी चाहते हैं कि वे फ़ार्स की खाड़ी के क्षेत्र में अपनी छावनी बनाकर उसपर अपना वर्चस्व जमाए। अब्बास मुक़तदाई का कहना है कि फ़ार्स की खाड़ी के क्षेत्र में ईरान की उपस्थिति के कारण अमरीकी, इस क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पा रहे हैं।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रभारी ने बताया कि कुछ समस्याओं के बावजूद ईरान के रक्षा आधार बहुत मज़बूत हैं। हालांकि अमरीकियों को यह पसंद नहीं है।