ईरान में कोरोना से 149 अन्य लोगों की मौत
कोविड-19 या कोरोना वायरस से ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान 149 अन्य बीमारों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बुधवार को ईरान में कोरोना की नवीनतम स्थिति के बारे में बात करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 6 हज़ार 272 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 807 संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती किया गया।सीमा सादात लारी ने बताया कि ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 18 हज़ार 753 हो गई है। उन्होंने कहा कि इन संक्रमितों में 9 लाख 78 हज़ार 714 लोग, कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं।
याद रहे कि सन 2019 के अंत में चीन के वूहान नगर में कोरोना वायरस का पता चला था जो बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में फैल गया। फरवरी 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित किया था।
ताज़ा आंकड़ों के अनुसार संसार में इस समय 8 करोड़ 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए जाते हैं। कोविड-19 से संसार में 17 लाख 70 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। विश्व में अमरीका ही वह देश है जहां पर कोरोना के सबसे अधिक संक्रमित पाए जाते हैं। वहां पर कोरोना से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 46 हज़ार से अधिक है। इस देश में कोविड-19 के शिकार लोगों की संख्या 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
विश्व में कोरोना का फैलाव ऐसी स्थिति में अपने चरम पर है कि जब ब्रिटेन में इसके एक नए रूप का पता चला है। इसके फैलाव को देखते हुए संसार के देशों ने ब्रिटेन से अपने हवाई संपर्क बंद कर दिये हैं क्योंकि इससे पूरी दुनिया के लिए नई मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।