जनरल सुलैमानी की हत्या की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी, ईरानी राष्ट्रपति
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि शहील जनरल क़ासिम सुलैमानी की राह और विचारधारा जो वास्तव में इमाम खुमैनी और वरिष्ठ नेता की राह और विचारधारा है, हमेशा जारी रहेगी।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को कहा कि निश्चित रूप से दुश्मन को, कुद्स ब्रिगेड के कमांडर, जनरल क़ासिम सुलैमानी की पाश्विक हत्या का नुक़सान उठाना पड़ेगा और उसे यह यक़ीन रखना चाहिए कि ईरान और इलाक़े की जनता और युवा, पहले से अधिक मज़बूती और आशा के साथ अपने इलाक़े की स्वाधीनता और प्रतिरोध की राह में डटे रहेंगे।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि जब तक अमरीकी इस इलाक़े में हैं, पश्चिमी एशिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती और इलाक़े के लोग, बहुत जल्द, इन अपराधियों और अतिक्रमणकारियों को क्षेत्र से खदेड़ देंगे।
आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर ,जनरल क़ासिम सुलैमानी को तीन जनवरी सन 2020 में अमरीकी सैनिकों ने एक ड्रोन हमले में उस समय शहीद कर दिया था जब वह इराक़ी प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर उसने मिलने बगदाद गये थे। Q.A.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!