प्रतिरोध तय करेगा कि शहीद फ़ख़्रीज़ादे का कब और कहां बदला लिया जायेगाः जनरल बाक़ेरी
(last modified Thu, 07 Jan 2021 13:36:08 GMT )
Jan ०७, २०२१ १९:०६ Asia/Kolkata
  • प्रतिरोध तय करेगा कि शहीद फ़ख़्रीज़ादे का कब और कहां बदला लिया जायेगाः जनरल बाक़ेरी

ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख ने कहा कि शहीद मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे पिछले दो दशकों से मानवता के दुश्मनों केआक्रोश का निशाना थे।

ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख जनरल बाक़ेरी ने बल देकर कहा है कि शहीद मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे का अवश्य बदला लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस महान शहीद का प्रतिशोध अपना रास्ता तय कर रहा है और यह प्रतिशोध कब और कहां लिया जायेगा इसका निर्धारण प्रतिरोध का मोर्चा  करेगा।

उन्होंने ईरान के महान परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फ़ख्रीज़ादे के चेहलुम के संबंध में आयोजित शोक समारोह में  गुरूवार को कहा कि इस महान परमाणु वैज्ञानिक ने पूरी तनमयता से ज्ञान- विज्ञान का रास्ता जारी रखा और इस रास्ते से एक क्षण के लिए भी पीछे नहीं हटा। ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख ने कहा कि शहीद मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे पिछले दो दशकों से मानवता के दुश्मनों केआक्रोश का निशाना थे।

उन्होंने कहा कि अमेरिका अपराधी और बच्चों का हत्यारा जायोनी शासन इस महान शहीद से क्रोधित थे।

इसी प्रकार जनरल बाक़िरी ने स्पष्ट किया कि ज़ायोनी, विश्व में इस्लामी जगत की वैज्ञानिक श्रेष्ठता को सहन करने की ताक़त नहीं रखते और जिस दिन से परमाणु तकनीक के क्षेत्र में ईरान ने सफलतायें अर्जित करना आरंभ कर दिया उसी समय से जायोनियों ने मिस्र, इराक़ और ईरान में परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या आरंभ कर दी।

ज्ञात रहे कि ईरान के महान परमाणु वैज्ञानिक शहीद मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे को 27 नवंबर 2020 में एक आतंकवादी हमले में तेहरान के समीप शहीद कर दिया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स