आईएईए को निरीक्षण से रोक देंगेः ईरान की चेतावनी
ईरान की संसद ने सचेत किया है कि प्रतिबंध समाप्त न होने की स्थिति में देश के परमाणु प्रतिष्ठानों पर आईएईए के निरीक्षण को ख़त्म करके निरीक्षकों को बाहर निकाल दिया जाएगा।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रमुख मुजतबा ज़ुन्नूरी ने कहा कि 21 फ़रवरी तक प्रतिबंध समाप्त न होने की स्थिति में ईरान के सभी परमाणु प्रतिष्ठानों तक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों की पहुंच समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों की समाप्ति के रणनैतिक क़ानून के अनुसार अगर यूरोपीय देशों ने बैंकिंग और वित्तीय व्यवस्था पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति और ईरानी तेल के निर्यात को सामान्य बनाने के अपने वादों को पूरा नहीं किया तो 21 फ़रवरी के बाद न केवल आईएईए को ईरान के परमाणु केंद्रों के निरीक्षण की अनुमति नहीं दी जाएगी बल्कि पूरक प्रोटोकोल का पालन भी बंद कर दिया जाएगा।
ईरान की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने इसी के साथ कहा कि अगर उसके बाद भी प्रतिबंध जारी रहे तो आईएईए के साथ ईरान के सहयोग को परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी के दायरे तक सीमित कर दिया जाएगा और परमाणु प्रतिष्ठानों में लगे आईएईए के कैमरे भी हटा दिए जाएंगे। मुजतबा ज़ुन्नूरी ने बताया कि इस समय तीन स्तरों पर ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों की निगरानी की जा रही है जिसमें से एक एनपीटी के अंतर्गत, दूसरी पूरक प्रोटोकोल के अंतर्गत और तीसरी परमाणु समझौते के अंतर्गत है और यह पूरक प्रोटोकोल से भी बढ़ कर है। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए