ईरान को ज़मीन पर गिराने का दावा करने वाले हवा हो गये, दुनिया और ख़ुद अमरीका के लिए मनहूस दौर का अंत हो गयाः रूहानी
(last modified Thu, 21 Jan 2021 08:39:22 GMT )
Jan २१, २०२१ १४:०९ Asia/Kolkata
  • ईरान को ज़मीन पर गिराने का दावा करने वाले हवा हो गये, दुनिया और ख़ुद अमरीका के लिए मनहूस दौर का अंत हो गयाः रूहानी

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने पेट्रोलियम मंत्रालय की कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन ऐसी हालत में हो रहा है कि अब वे लोग नहीं रहे जो ईरान को ज़मीन पर गिराने की साज़िश और कार्यक्रम बना रहे थे।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि दुनिया और ख़ुद अमरीकी राष्ट्र के लिए उनके मनहूस दौर का अंत स्पष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए स्पष्ट हो गया कि वे लोकतंत्र और संसद का विरोध शुरु करने वालों में हैं।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि उनकी सरकार आने वाली सरकारों के काम के लिए भूमि प्रशस्त कर रही है, हमारा काम अहम है, इसीलिए बहुत सी परियोजनाओं में हम भूमि प्रशस्त करते हैं और इसको पूरा अगली सरकार करेगी।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि ईरान के लोगों को जान लेना चाहिए कि दुनिया में सबसे बड़ा गैसों का भंडार ईरान में है और गैस भंडार की दृष्टि से ईरान दुनिया में पहले नंबर है।

उनका कहना था कि हम एनर्जी हब बन सकते हैं, हमने गैस और तेल के क्षेत्र में बड़े बड़े काम किए हैं लेकिन हम गैस निर्यात के क्षेत्र में पिछड़ गये। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स