कराबाख़ का मुद्दा इलाक़े में शांति और दोस्ती के अवसर में बदल सकता हैः ज़रीफ़
(last modified Tue, 26 Jan 2021 12:51:33 GMT )
Jan २६, २०२१ १८:२१ Asia/Kolkata
  • कराबाख़ का मुद्दा इलाक़े में शांति और दोस्ती के अवसर में बदल सकता हैः ज़रीफ़

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि कराबाख़ का संकट तेहरान और मास्को के लिए गहरी चिंता का विषय था और रूस की मध्यस्थता से यह टकराव हल हुआ और अब यह क्षेत्र में शांति और दोस्ती के अवसर में बदल सकता है।

जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के साथ मुलाक़ात में कराबाख़ संकट में रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन की मध्यस्था की तारीफ़ की और कहा कि अब यह मुद्दा क्षेत्र की शांति और दोस्ती का अच्छा अवसर बन चुका है।

रूस के विदेश मंत्री ने इस मुलाक़ात से पहले तेहरान और मास्को के संबंधों का हवाला देते हुए बताया मुलाक़ात में कराबाख़ संकट, परमाणु डील, सीरिया संकट, अफ़ग़ानिस्तान के हालात और फ़ार्स खाड़ी के हालात के बारे में विस्तार से चर्चा होगी।

जवाद ज़रीफ़ क्षेत्रीय देशों की यात्रा के क्रम में मंगलवार को मास्को पहुंचे हैं। ज़रीफ़ जार्जिया, आर्मीनिया और तुर्की का भी सफ़र करेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स