यूरोप ने अपना वादा पूरा नहीं कियाः रूहानी
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि अमरीका और यूरोप की ओर से वचनों को पूरा करने की स्थिति में तेहरान भी परमाणु समझौते में वापसी के लिए तैयार है।
राष्ट्रपति रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमण्डल की बैठक में कहाः इस समय कुछ देशों को छोड़कर दुनिया के अधिकांश देश अमरीका से मांग कर रहे हैं कि वह परमाणु समझौते के बारे में अपने वचन पूरे करते हुए इसमें वापस आए। उन्होंने कहा कि जब वे अपने वचनों को पूरा करेंगे तो ईरान भी जेसीपीओए से संबन्धित अपने सारे वादे पूरे करेगा।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान के विरुद्ध शत्रु का आर्थिक युद्ध विफल रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस समय पूरी तरह से आशवस्त हैं कि शत्रु का यह दांव भी अपने अन्तिम दिनों में है। उन्होंने इस्लामी क्रांति की 42वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि इस वर्ष वे नहीं हैं जो पिछले कई वर्षों से ईरान को आर्थिक युद्ध के माध्यम से पराजित करना चाहते थे।