सहयोग और सद्धभावना, दो तरफा रास्ते की तरह हैः ग़रीबाबादी
(last modified Thu, 28 Jan 2021 13:50:03 GMT )
Jan २८, २०२१ १९:२० Asia/Kolkata
  • सहयोग और सद्धभावना, दो तरफा रास्ते की तरह हैः ग़रीबाबादी

संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि का कहना है कि सहयोग और सद्धभावना, दो तरफा मार्ग की तरह हैं, एकतरफ़ा मार्ग की भांति नहीं।

काज़िम ग़रीबाबादी ने यह बात ट्वीट करके कही है। 

उन्होंने लिखा है कि ईरान की इस्लामी संसद का नया क़ानून, प्रतिबंधों को हटाकर अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के साथ सहयोग को सुरक्षित रखते हुए अभूतपूर्व अवसर प्रदान करता है।

ग़रीबाबादी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि अवसर हाथों से निकलने न पाएं क्योंकि वर्तमान समय का असाधाराण सहयोग, सामान्य सहयोग में बदल सकता है। 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

  

टैग्स