पूरे देश में कोरोना के टीकाकरण का बिगुल बजा, जानिए ईरान में पहले किन किन को और कब से लगनी शुरु होगी वैक्सीन..
राष्ट्रपति रूहानी ने देश में इसी हफ़्ते कोरोना वायरस कोविड-19 का टीका लगने की शुरूआत की ख़बर दी है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तयशुदा प्राथमिकताओं के मुताबिक़ टीकाकरण शुरू होगा।
इरना के मुताबिक़, राष्ट्रपति रूहानी ने, कोरोना से निपटने के लिए गठित समिति की बैठक में, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की मुद्दत एक साल होने के क़रीब होने का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस पैन्डेमिक की वजह से पूरी दुनिया में विशेष हालात बन गए हैं इसलिए इस वायरस से बचने का बेहतरीन रास्ता एहतियात है।
उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस से बचाने का एक रास्ता टीकाकरण है जिससे हर्ड इम्युनिटी बनती, लेकिन इसे सामान्य प्रक्रिया के तहत अंजाम देने में एक दो साल लगता, चूंकि इस दौरान इस वायरस से ज़्यादा मौतें होतीं, इसलिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाज़त दी।
डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा कि सभी तंत्र देश में टीकाकरण के लिए तय्यार हैं और टीके की पहली खेप भी देश में आ गयी है, इसलिए इस्लामी क्रान्ति के राष्ट्रीय पर्व के हफ़्ते के दौरान, 10 फ़रवरी से पहले टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
दूसरी ओर ईरान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 76 लोगों की मौत हुयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 6 हज़ार 983 नए केस सामने आए जिसमें 498 लोग भर्ती हुए जबकि बाक़ी लोगों को ओपीडी पेशन्ट के तौर पर देखा गया।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल तादाद अब तक 14 लाख 59 हज़ार 370 हो चुकी है। पिछले जौबीस घंटे में इस वायरस से 76 लोगों की मौत के साथ ही इस वायरस से मरने वालों की कुल तादाद 58 हज़ार 512 हो गयी है। ईरान में अब तक 12 लाख 47 हज़ार 374 लोग इस वायरस से ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 10 करोड़ 60 लाख 3 हज़ार 585 केस सामने आए हैं जिसमें 7 करोड़ 76 लाख 42 हज़ार 997 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि इस वायरस से मरने वालों की तादाद 23 लाख 11 हज़ार 1 हो चुकी है।
अमरीका, भारत, ब्राज़ील, रूस और यूके दुनिया कोविड-19 से क्रमशः सबसे ज़्यादा प्रभावित देश हैं। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए