क्यों नहीं मिल पा रहे हैं ईरान और सऊदी अरब के हाथ? विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने बताया कारण
ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान हमेशा सऊदी अरब से वार्ता के इच्छुक रहा है और हमारे हाथ आज भी सऊदी अरब की ओर फैले हुए हैं।
हमशहरी अख़बार से बात करते हुए जवाद ज़रीफ़ का कहना था कि हम तो सऊदी अरब से बार बार कह रहे हैं कि वह दोस्ती और सहयोग का हाथ बढ़ाए। अगर सऊदी अरब हाथ बढ़ाता है तो दोस्ती के लिए ईरान का हाथ पहले से ही बढ़ा हुआ है।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब के हाथ एक दूसरे से इसलिए नहीं मिल पा रहे हैं कि सऊदी अरब किसी हथौड़े की तलाश में है जिससे वह ईरान के हाथ पर हमला करे जबकि उसे यक़ीन कर लेना चाहिए कि इस तरह का हथियार उसे मिलने वाला नहीं है। जवाद ज़रीफ़ का कहना था कि सऊदी अरब लाख कोशिश कर ले उसका यह सपना पूरा नहीं होगा।
जवाद ज़रीफ़ ने अतीत की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि ईरान को नुक़सान पहुंचाने के लिए सऊदी अरब ने सद्दाम सरकार की मदद की थी, इसके बाद वह अमरीका की शरण में चला गया और अब इस्राईल की मदद ले रहा है।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान ने सऊदी अरब तथा अन्य अरब सरकारों से वार्ता के कई प्रस्ताव पेश किए और यह प्रस्ताव आज भी टेबल पर मौजूद हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए