ईरान में भूकंप, 44 घायल
(last modified Thu, 18 Feb 2021 03:14:37 GMT )
Feb १८, २०२१ ०८:४४ Asia/Kolkata
  • ईरान में भूकंप, 44 घायल

ईरान के दक्षिण-पश्चिम इलाक़ों में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

ईरान के आपातकालीन विभाग ने बताया है कि, बुधवार देर रात दक्षिण-पश्चिम ईरान के यासूज और सीसख़्त नामक इलाक़ों में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण अबतक 44 लोगों के घायल होने की सूचना है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, समीरम इलाक़े में 4 और दना इलाक़े में 40 लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के आपातकालीन विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, घायल होने वालों में ज़्यादातर वे लोग हैं जो डर कर सुरक्षित स्थान के लिए भाग रहे थे। आपातकालीन विभाग के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ईरान के कहगीलूविये और बुवैर अहमद प्रांत के यासूज और सीसख़्त नामक शहरों में 5.6 तीव्रता के आए भूकंप के बाद ईरान के रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मेहदी वलीपूर ने बताया कि, भूकंप से प्रभावित इलाक़ो की ओर सहायात एवं बचाव दल की 6 टीमों को रवाना कर दिया गया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स