ईरान और अफ़ग़ानिस्तान ने क्रिकेट के मैदान में उतरने की बनाई नई रणनीति, नौरोज़ कप से होगी शुरूआत
भारत सहित दुनिया के कई देशों में क्रिकेट सबसे ज़्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। जहां अफ़ग़ानिस्तान पिछले कई वर्षों से इस खेल में हाथ-पांव मार रहा है वहीं अब ईरान ने भी क्रिकेट के मैदान में उतरने की योजना बनाई है।
ईरान के खेल मंत्रालय और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के अधिकारियों के बीच बुधवार को हुई एक बैठक में दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर सहयोग बढ़ाने पर सहमति हुई है। राजधानी तेहरान में हुई बैठक में यह तय पाया है कि बहुत जल्द दोनों देशों के बीच ईरान के चाहबहार फ़्री ज़ोन में मुक़ाबला होगा। खेल और युवा मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के महानिदेशक, फरशिद तहमासेबी ने इस बैठक में कहा कि, हम ईरान में अफ़ग़ानिस्तान के सहयोग से एक क्रिकेट विज्ञान अकादमी की स्थापना करना चाहते हैं।
बैठक में शामिल अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के सलाहकार शम्सुल हक़ शम्स ने ईरान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच क्रिकेट में सहयोग को लेकर बनी सहमति पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, हम आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के मैचों का आयोजन करेंगे और उससे पहले दोनों की टीमें ज़्यादा से ज़्यादा अभ्यास मैच खेलेंगी। शम्स ने बताया कि हम नौरोज़ कप के नाम से दोनों देशों के बीच एक प्रतियोगिता के आयोजन पर भी विचार कर रहे हैं। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए