अमरीका पीछे तो हटा मगर यह काफी नहीं ... परमाणु समझौते को ज़िंदा करने के लिए ईरान के खिलाफ प्रतिबंध खत्म होना ज़रूरी, प्रवक्ता
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने परमाणु समझौते को फिर से ज़िन्दा करने का एक मात्र मार्ग , अमरीका की ओर से व्यवहारिक क़दम और ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को हटाना बताया है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबज़ादे ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में सुरक्षा परिषद में ट्रेगर मैकेनिज़्म व्यवस्था से अमरीका के पीछे हटने पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा है कि जेसीपीओए से अमरीका के निकलने की वजह से गुट पांच धन एक का अस्तित्व नहीं है और अब ईरान और चार धन एक गुट है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने यह याद दिलाते हुए कि डोनाल्ड ट्रम्प जेसीपीओए से निकले हैं और उसे खत्म करने की कोशिश की है, कहा कि गुट पांच धन एक को फिर से जीवित करने के लिए अमरीका को व्यवहारिक क़दम उठाते हुए प्रतिबंधों को खत्म करना चाहिए।
याद रहे अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगस्त 2020 में ईरान के खिलाफ हथियारों के प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाने में नाकामी के बाद, ईरान के खिलाफ कई अन्य नाकाम क़दम उठाए थे।
इसी बीच अब अमरीका की नयी सरकार ने कहा है कि जेसीपीओए से अमरीका के एक पक्षीय रूप से निकलने की वजह से अमरीका काफी अलग थलग हो गया है इस लिए अमरीका ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने के सुरक्षा परिषद के समझौते में वापस लौट रहा है। Q.A.
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए