दूसरी बार तेहरान पहुंचे ग्रोसी, ईरानी अधिकारियों से होगी अहम मुलाक़ातें, आने वाले दिन होंगे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण
(last modified Sun, 21 Feb 2021 06:39:14 GMT )
Feb २१, २०२१ १२:०९ Asia/Kolkata
  • दूसरी बार तेहरान पहुंचे ग्रोसी, ईरानी अधिकारियों से होगी अहम मुलाक़ातें, आने वाले दिन होंगे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक कल रात ईरान के दौरे पर तेहरान पहुंच गये।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी का तेहरान में ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के उप प्रमुख और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ईरान के प्रतिनिधि काज़िम ग़रीबाबादी और ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने स्वागत किया।

रफ़ाएल ग्रोसी अपने तेहरान दौरे के दौरान ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ातें करेंगे।

ज्ञात रहे कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी का यह दूसरा ईरान दौरा है।

रफ़ाएल ग्रोसी ने अगस्त के महीने में ईरानी अधिकारियों के आधिकारिक निमंत्रण पर तेहरान का दौरा किया था और उस दौरे का मक़सद आईएईए और ईरान के बीच सहयोग का क्रम जारी रखना था। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स