आईएईए के महानिदेशक विएना वापस, तेहरान में हुई वार्ता को सार्थक बताया
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक ने तेहरान में अपनी वार्ता और मुलाक़ातों को सार्थक और तर्कसंगत क़रार देते हुए कहा है कि तेहरान और आईएईए के बीच परमाणु केन्द्रों के निरीक्षण जारी रहने के बारे में अस्थाई रूप में एक तकनीकी समझौता हो गया है।
रफ़ाएल ग्रोसी ने तेहरान से वापसी के बाद विएना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तेहरान के साथ होने वाले समझौते के आधार पर ईरान में एजेन्सी की आवश्यक गतिविधियां अगले तीन महीनों तक जारी रहेंगी।
ग्रोसी ने कहा कि इन तीन महीनों के बीच स्वतंत्र आधार पर दोनों पक्ष इस समझौते के अंतर्गत अंजाम दी जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा करते रहेंगे और उसके बाद फिर उनके जारी रहने या रोक दिए जाने के बारे में दोबारा फ़ैसला किया जाएगा।
आईएईए के महानिदेशक के अनुसार सेफ़गार्ड समझौते के अंतर्गत अतीत की भांति अमल किया जाता रहेगा।
ज्ञात रहे कि आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी शनिवार की रात एक दिवसीय दौरे पर तेहरान पहुंचे थे। आईएईए के साथ ईरान का सहयोग,दोनों पक्षों के बीच आने वाली समस्याओं का हल और सेफ़गार्ड समझौते के दायरे में एजेन्सी और तेहरान का सहयोग, यह वह विषय थे जिन पर ग्रोसी और ईरानी अधिकारियों के बीच वार्ताएं हुईं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए