आईएईए ने माना ईरान के 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की मात्रा बढ़ी है
(last modified Wed, 24 Feb 2021 04:49:14 GMT )
Feb २४, २०२१ १०:१९ Asia/Kolkata
  • आईएईए ने माना ईरान के 20 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम की मात्रा बढ़ी है

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए का कहना है कि ईरान ने 20 प्रतिशत वाला 17.6 किलोग्राम यूरेनियम, संवर्धित कर लिया है।

आईएईए ने मंगलवार की रात एक रिपोर्ट में कहा कि तेहरान ने 20 प्रतिशत तक 17.6 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन कर लिया है।

आईएईए का कहना है कि ईरान के भारी पानी का भंडार, परमाणु समझौते की सीमा से कुछ ज़्यादा है। यह भंडार 131.4 मिट्रिक टन तक पहुंच गया है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ईरान के संवर्धित यूरेनियम का भंडार 2967.6 किलोग्राम है जिसमें पिछले तीन महीने के दौरान 524.9 किलोग्राम की वृद्धि हुई है।

दूसरी ओर ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने लगभग एक महीना पहले कहा था कि फ़ोर्दू परमाणु प्रतिष्ठान में 20 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया फिर से शुरु होने के समय से ही 20 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम की मात्रा 17 किलोग्राम तक हो चुकी थी। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स