यमनी सेना की जीत के क़रीब ईरान का बड़ा बयान, यमनी जनता का समर्थन जारी रहेगा
ईरान ने एक बार फिर यमन की जनता का साथ देने पर ताकीद की है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि तेहरान हर उस कार्यवाही और प्रक्रिया का समर्थन करेगा जो यमन की जनता के विरुद्ध हमले बंद होने का कारण बने।
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अलमसीरा टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यमन संकट के हल की कोशिश की जा रही है।
उनका कहना था कि तेहरान हर उस कार्यवाही और प्रक्रिया का समर्थन करेगा जिससे यमन की जनता के विरुद्ध हमले बंद हों।
विदेशमंत्री ने कहा कि यमन में मानवीय संकट के समाधान के उद्देश्य से युद्ध विराम और यमन की जनता के परिवेष्टन को ख़त्म करना, यमन के मामले के स्थाई हल की ओर एक क़दम है।
ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि यमनी जनता और प्रतिरोध के मोर्चे का समर्थन, वास्तव में मज़लूमों का समर्थन है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए