अमरीका की नई सरकार भी ट्रम्प प्रशासन के रास्ते पर चल रही है, अब अमरीका और यूरोप वादों पर अमल करें
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीका के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने एक ट्वीट में ईरान के बारे में अमरीका के रवैये की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका की वर्तमान सरकार भी पूर्व सरकार के रास्ते पर चल रही है और वाशिंग्टन के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान ने संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए में अपने वचनों पर पूर्ण रूप से अमल किया लेकिन जब अमरीका और तीन यूरोपीय देशों ने अपने वचनों पर अमल नहीं किया तो ईरान ने भी धीरे धीरे अपने वचनों में कमी कर दी।
उनका कहना था कि अब अगर अमरीका और यूरोपीय देश संयुक्त परमाणु समझौते पर अमल करते हैं तो ईरान भी अमल करेगा।
ईरान के विदेशमंत्री का कहना था कि अब अमरीका और यूरोपीय देशों को पहले अमल करना चाहिए क्योंकि ईरान पहले अमल कर चुका है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए