ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांति पूर्ण हैः महमूद वाएज़ी
(last modified Fri, 26 Feb 2021 12:37:33 GMT )
Feb २६, २०२१ १८:०७ Asia/Kolkata
  • ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांति पूर्ण हैः महमूद वाएज़ी

ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि हमने सिद्ध कर दिया कि हमारा परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांति पूर्ण है।

महमूद वाएज़ी का कहना है कि ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के साथ समझौते ने यह सिद्ध कर दिया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख वाएज़ी ने शुक्रवार को ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के बीच हुए समझौते के बारे में कहा कि जेसीपीओए पर हस्ताक्षर करने से पहले ही ईरान, आईएई का सदस्य और सेफगार्ड के प्रति कटिबद्ध था।

  उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी और सेफगार्ड के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि ईरान की परमाणु गतिविधियां पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण हैं। 

वाएज़ी के अनुसार संसद का क़ानून यह नहीं कहता कि हम एजेन्सी के सदस्य न बनें क्योंकि जेसीपीओए पर वार्ता से पहले भी ईरान आईएईए का सदस्य था और दोनों के बीच सहयोग भी जारी था।  वाएज़ी ने स्पष्ट किया कि समझौता बहुत ही स्पष्ट है।

  उन्होंने कहा कि जबतक हम प्रोटोकोल को लागू होने से रोके रहेंगे उस समय तक औचक निरीक्षण को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे और निरीक्षण की अनुमति नहीं देंगे।

ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख महमूद वाएज़ी ने याद दिलाया कि इस समझौते का परिणाम यह है कि हम अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी से कहना चाहते हैं कि हम परमाणु कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी अशान्तिपूर्ण काम नहीं करना चाहते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स