ईरान ने आर्थिक प्रतिबंधों और आर्थिक अशांति के प्रयासों को पूरी तरह से नाकाम बना दियाः राष्ट्रपति रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में विस्तार पर बल दिया है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि पेट्रोलियम मुक्त अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाए। राष्ट्रपति रूहानी ने रविवार को एक बैठक में ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में विस्तार पर बल देते हुए कहा कि ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में विस्तार, अमरीका के ग़ैर क़ानूनी और अमानवीय प्रतिबंधों का मुक़ाबला करने के लिए प्रतिरोधक अर्थव्यवस्था का एक माध्यम है।
हसन रूहानी ने उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार और इसी प्रकार से उत्पादकों की ओर से अपने वचनों के प्रति कटिबद्धता को ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में विस्तार के लिए बहुत प्रभावी बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान परिस्थितियों के कारण ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के तेज़ निर्यात को सरकार के एजेन्डे में शामिल करना ज़रूरी है। ईरान के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध लगाए जाने वाले आर्थिक प्रतिबंधों को प्रभावहीन बनाने के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान को आर्थिक दृष्टि से अशांत कराने के प्रयासों को तेहरान ने प्रभावहीन बना दिया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए