आईएईए को ईरान की कड़ी चेतावनी, अगर कुछ किया तो फिर हम भी चुप बैठने वाले नहीं
इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी को लिखित रूप में कड़ी चेतावनी दे दी है।
ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने आईएईए को चेतावनी देते हुए कहा है कि आईएईए के बोर्ड आफ़ गवर्नर्स में अगर ईरान के विरुद्ध कोई भी प्रस्ताव पारित किया जाता है तो फिर इसपर उचित प्रतिक्रिया दी जाएगी।
अली अकबर सालेही ने रविवार को संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा तथा विदेश नीति आयोग की बैठक में कहा कि ईरान की ओर से पूरक प्रोटोकोल को रोके जाने की कार्यवाही पर आईएईए के बोर्ड आफ़ गवर्नर्स में यदि कोई भी प्रस्ताव ईरान के विरुद्ध पारित किया जाता है तो फिर तेहरान इसपर उचित प्रतिक्रिया देगा। ईरान की परमाणु ऊर्जा के प्रमुख अली अकबर सालेही ने बताया कि इस संबन्ध में अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी को पत्र भेजा जा चुका है।
याद रहे 8 मई सन 2018 को अमरीका की ओर से एकपक्षीय रूप में ग़ैरक़ानूनी ढंग से परमाणु समझौते से निकल जाने के बावजूद ईरान ने यह प्रयास किया कि दूसरे पक्षों द्वारा अपनेे दायित्वों के निर्वाह की स्थिति में इस समझौते को बाक़ी रखा जाए किंतु समझौते के यूरोपीय पक्ष ने इसको सुरक्षित रखने के बारे में अपने वचनों को पूरा नहीं किया।
ईरान की संसद ने क़ानून पारित करके सरकार को बाध्य किया है कि अमरीकी प्रतिबंधों के जारी रहने की स्थिति में अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के साथ सहयोग को सीमित करते हुए जेसीपीओए के संबन्ध में अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करे।