निदेशक मंडल में बुरे व्यवहार के प्रति ज़रीफ़ की यूरोप और अमरीका को चेतावनी
ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान के विरुद्ध निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव, परिस्थितियों के बिखराव का कारण बनेगा।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को संसद के राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग की बैठक के बारे में कहा कि वर्तमान परिस्थिति के बारे में प्रतिनिधियों से वार्ता हुई। उन्होंने आईएईए के बोर्ड आफ़ गवर्नर्ज़ में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किये जाने के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यूरोपियों ने अमरीका के समर्थन से बोर्ड आफ़ गवर्नर्ज़ में ग़लत परंपरा आरंभ की है। उन्होंने कहा कि हम सोचते हैं कि यह काम परस्थितियों के ख़राब होने का कारण बनेगा। ईरान के विदेशमंत्री ने बल दिया कि वियना में ईरान के प्रतिनिधि के माध्यम से परिस्थितियों के गड़बड़ाने की बात हमने निदेशक मंडल के सभी सदस्यों तक पहुंचा दी है और आशा करते हैं कि वे बुद्धि से काम लेंगे और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं।
पश्चिमी संचार माध्यमों ने बताया है कि अमरीका, आईएईए के निदेशक मंडल की बैठक में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव लाना चाहता है किंतु कुछ समाचारिक सूत्रों ने बताया है कि ऐसी स्थति में ईरान, आईएईए के महानिदेशक रफ़ायल ग्रोसी के साथ हुए समझौते को निरस्त कर देगा। ग्रोसी ने ईरान की अपनी हालिया यात्रा में ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के साथ समझौता किया था जिसके आधार पर एजेन्सी तीन महीनों तक ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में लगे हुए कैमरों तक पहुंच नहीं बना पाएगी लेकिन अगर इस दौरान प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो फिर उक्त कैमरों तक निरीक्षकों की पहुंच संभव हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता तो फिर चित्रों को हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए