ईरान ने इस्राईल के इल्ज़ाम को किया ख़ारिज, कहा कि स्रोत से ज़ाहिर है कि इल्ज़ाम कितना बेबुनियाद है!
(last modified Tue, 02 Mar 2021 03:57:10 GMT )
Mar ०२, २०२१ ०९:२७ Asia/Kolkata
  • ईरान ने इस्राईल के इल्ज़ाम को किया ख़ारिज, कहा कि स्रोत से ज़ाहिर है कि इल्ज़ाम कितना बेबुनियाद है!

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पिछले हफ़्ते ओमान की खाड़ी में इस्राईल के एक जहाज़ में हुए धमाके के लिए ईरान को ज़िम्मेदार बताने के नेतनयाहू के दावे को बेबुनियाद बताते हुए ख़ारिज कर दिया।

ज़ायोनी प्रधान मंत्री नेतनयाहू ने सोमवार को एक इंटरव्यू में बिना किसी सुबूत के ईरान पर इल्ज़ाम लगाया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि हम इस इल्ज़ाम को कड़ाई से रद्द करते हैं, यह इल्ज़ाम क़ुद्स पर अवैध क़ब्ज़ा करने वाले शासन की ओर से लगाया गया है और इस इल्ज़ाम के स्रोत से ज़ाहिर है कि यह इल्ज़ाम कितना बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन हर अशांति व अस्थिरता का स्रोत है और इस तरह के इल्ज़ाम के लक्ष्य पूरी तरह ज़ाहिर हैं। उन्होंने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी और ओमान सागर का संबंध हमारी सुरक्षा से है और हम इस तरह के बयान से डर फैलाने की इजाज़त नहीं देंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ज़ायोनी प्रधान मंत्री एक तरह की मानसिक बीमारी या सनक का शिकार हैं और उनको लगता है कि इस्राईल के ख़राब हालात का हल इस तरह के निराधार इल्ज़ाम से निकल सकता है। सईद ख़तीब ज़ादे ने कहा की क्षेत्र में इस्राईल ने संदिग्ध गतिविधियाँ शुरू की हैं, जिन पर हम नज़र रखे हुए हैं और यह शासन जानता है कि सुरक्षा के क्षेत्र में हम हमेशा ठोस जवाब देते हैं। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स