निदेशक मंडल में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव के नकारात्मक प्रभाव निकलेंगेः वाएज़ी
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि निदेशक मंडल में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव के नकारात्मक प्रभाव सामने आएंगे।
महमूद वाएज़ी का कहना था कि बोर्ड आफ गवर्नर्स में ईरान के विरुद्ध पारित किया गया प्रस्ताव, ग़ैर रचनात्मक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रस्ताव को पारित करने और ईरान के साथ आईएईए के सहयोग के बारे में दृष्टिकोण के नकारात्मक परिणाम आएंगे।
महमूद वाएज़ी ने बुधवार को मंत्रीमण्डल की बैठक में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि पारित किया गया यह प्रस्ताव जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें कुछ सुघार भी किया गया है, हमारे हिसाब से तो ग़ैर रचनात्मक है। उनका कहना था कि जेसीपीओए में वार्ता तथा अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के साथ सहयोग में नकारात्मक प्रभाव डालेगा। ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि यह व्यवहार दोस्ताना नहीं है जिसमे जितनी जल्दी हो सके सुधार किया जाए।
इससे पहले फ़्रांस के राष्ट्रपति से वार्ता में ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने कह चुके हैं कि अमेरिका का परमाणु समझौते से निकल जाना और यूरोप का अपने वचनों पर अमल न करना, ईरान द्वारा अपने परमाणु प्रतिबद्धताओं के कम करने का कारण रहा है।