आईएई में ईरान के ख़िलाफ़ प्रस्ताव की योजना नाकाम हो गई
(last modified Thu, 04 Mar 2021 13:55:17 GMT )
Mar ०४, २०२१ १९:२५ Asia/Kolkata
  • आईएई में ईरान के ख़िलाफ़ प्रस्ताव की योजना नाकाम हो गई

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ईरान के ख़िलाफ़ प्रस्ताव की योजना रद्द कर दी गई है।

सईद ख़तीबज़ादे ने आईएईए में ईरान के विरुद्ध पेश किये जाने वाले प्रस्ताव के मसौदे के रद्द होने की सूचना देते हुए गुरूवार को कहा कि तेहरान, वियना, आईएईए के सदस्य देशों की राजधानियों विशेषकर तीन यूरोपीय देशों के साथ ही चीन व रूस के सहयोग से प्रस्ताव के मसौदे को रद्द कर दिया गया। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में गुरुवार के परिवर्तनों के बारे में कहा कि आज के परिवर्तन, उस कूटनीति को सुरक्षित कर सकते हैं जिसकी ईरान और एजेन्सी ने शुरुआत की है। साथ ही यह जेसीपीओए के सभी सदस्यों की ओर से वचनों को पूरी तरह से लागू करने की भूमिका भी प्रशस्त कर सकते हैं।

 

ख़तीबज़ादे ने कहा कि ईरान को आशा है कि परमाणु समझौते के सभी पक्ष, इस अवसर का लाभ उठाते हुए गंभीरता से सहयोग करके समस्त पक्षों की ओर से जेसीपीओए को लागू करने को सुनिश्चित बना सकते हैं। फ़्रांसीसी विदेशमंत्री ने दावा किया था कि ईरान की ओर से एजेन्सी के साथ सहयोग घटाने की आलोचना के लिए ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी अगले कुछ दिनों में बोर्ड आफ़ गवर्नर्स में एक प्रस्ताव लाने वाले हैं।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स