ईरान को झुकाने वाले हवा हो गये, दुश्मनों के सामने पूरी ताक़त से खड़ा है ईरान, वाइट हाऊस ने भी माना कि...
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि ईरानी राष्ट्र ने इरादों की जंग जीतकर वह काम किया कि वाइट हाऊस के अधिकारियों ने बारम्बार ज़्यादा से ज़्यादा दबाव और युद्ध में पराजय की स्वीकारोक्ति की है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने तेहरान में एक राष्ट्रीय योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि दुश्मन अपनी ग़ैर क़ानूनी मांगों के आगे ईरानी राष्ट्र को झुकाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि इरादों की इस जंग में ईरानी राष्ट्र विजयी रहा।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र ने वह काम किया कि वाइट हाऊस में आने वाले नए अधिकारियों ने निरंतर इस बात को स्वीकार किया है कि अमरीकी सरकार की अधिक से अधिक दबाव और युद्ध की नीति नाकाम रही है। उनका कहना था कि इसका मतलब यह है कि ईरानी राष्ट्र ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि राजनैतिक, नैतिक व क़ानूनी लेहाज़ से हमने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
उनका कहना था कि दुश्मन इस व्यवस्था को उखाड़ फेंकना चाहते थे लेकिन आज व्यवस्था इस महान राष्ट्र के बलिदान की छत्रछाया में पहले से अधिक शक्तिशाली और मज़बूत है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!