ट्रम्प के रास्ते पर ही चल रहे बाइडन, ट्रम्प प्रशासन की विफल नीति का कोई परिणाम नहीं निकलेगा
(last modified Fri, 12 Mar 2021 08:24:58 GMT )
Mar १२, २०२१ १३:५४ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के रास्ते पर ही चल रहे बाइडन,  ट्रम्प प्रशासन की विफल नीति का कोई परिणाम नहीं निकलेगा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीकी प्रशासन, ट्रम्प सरकार की नीतियों को आगे बढ़ा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर दक्षिणी कोरिया में ईरान की सील संपत्ति के बारे में बाइडन सरकार के विदेशमंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार भी ट्रम्प की नीतियों पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि अमरीका यह दावा करता है कि वह कूटनीति का समर्थन करता है न कि ज़्यादा से ज़्यादा दबाव की विफल नीतियों का लेकिन इसके बावजूद अमरीकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकिन इस बात पर गर्व कर रहे हैं कि उन्होंने स्वीज़रलैंड के चैनल द्वारा दक्षिणी कोरिया में ईरान की सील संपत्ति के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। उनका कहना था कि यह चैनल केवल दवाओं और खाद्य पदार्थों के लिए है।

विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीकी प्रशासन की यह कार्यवाही, ज़्यादा से ज़्यादा दबाव की वही घिसी पिटी पाॅलिसी है जिसका कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि केवल एक ही मात्र मार्ग है और वह है प्रतिबद्धता, कार्यवाही और बैठक। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स