आईएईए ने परमाणु समझौते की मौजूदा हालत के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार माना
(last modified Tue, 16 Mar 2021 17:09:56 GMT )
Mar १६, २०२१ २२:३९ Asia/Kolkata
  • आईएईए ने परमाणु समझौते की मौजूदा हालत के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार माना

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के डायरेक्टर जनरल रफ़ाएल ग्रोसी ने कहा है कि ईरान ने पिछले 2 साल में अपनी परमाणु ताक़त बढ़ायी है।

असोशिएटेड प्रेस के मुताबिक़, रफ़ाएल ग्रोसी ने मंगलवार को युरोपीय संसद की तीन कमेटियों की संयुक्त बैठक को जो वर्चुअल थी, संबोधित करते हुए कहाः ईरान ने पिछले 2 साल में अपनी परमाणु ताक़त बढ़ायी है और काफ़ी मात्रा में परमाणु पदार्थ इकट्ठा किये हैं।

उन्होंने परमाणु समझौते जेसीपीओए को फिर से पटरी पर लाने के लिए अमरीका की ओर से पहला क़दम उठाए जाने पर ईरान के आग्रह के बारे में कहाः “मेरे ख़्याल में दोनों ही पक्ष एक हद तक ज़िम्मेदार हैं।”

आईएईए के महानिदेशक ने ईरान में एजेंसी की निगरानी के दायरे के सीमित होने और तेहरान के साथ उसकी हालिया सहमति के बारे में कहाः “निगरानी का दायरा कम हुआ है, लेकिन हमें ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में मूल गतिविधियों के रेकॉर्ड तक पहुंच हासिल है। ईरान ने जिस हद तक निगरानी की इजाज़त दी है वह विगत की तरह पूरी पहुंच जैसी नहीं है।”(MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स