ईरान से बातचीत शुरू करने के लिए अमरीका का नया पैंतरा...
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i96394-ईरान_से_बातचीत_शुरू_करने_के_लिए_अमरीका_का_नया_पैंतरा...
अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि हम क़ैदियों को एक दूसरे के हवाले करने के लिए ईरान से बातचीत के लिए तैयार हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १८, २०२१ १३:५० Asia/Kolkata
  • ईरान से बातचीत शुरू करने के लिए अमरीका का नया पैंतरा...

अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है कि हम क़ैदियों को एक दूसरे के हवाले करने के लिए ईरान से बातचीत के लिए तैयार हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, जलिना पोर्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क़ैदियों को एक दूसरे के हवाले करने के विषय पर कहाः यह उन विषयों में शामिल है जिस पर ईरान के साथ बातचीत करना चाहते हैं और उसके नतीजे को क़बूल करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने अपने बयान में दावा किया कि हम ईरान के साथ अर्थपूर्ण कूटनीति और सहयोग के लिए हमेशा तय्यार हैं, अगर वह हमारे साथ वार्ता की मेज़ पर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

ग़ौरतलब है कि मई 2018 में ट्रम्प के परमाणु समझौते से एकपक्षीय रूप से निकलने के एलान के बाद, जो बाइडेन ने इस समझौते में अमरीका को वापस लाने की इच्छा जतायी थी लेकिन अभी तक उन्होंने व्यवहारिक रूप से इस दिशा में कोई क़दम नहीं उठाया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान का कहना है कि चूंकि अमरीका इस समझौते से ख़ुद निकला और उसने ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदियां लगायीं है, अगर वह पाबंदियों को ख़त्म करे तो तेहरान भी उन सभी क़दमों को पीछे हटा लेगा जो उसने जेसीपीओए के अनुच्छेद 26 और 36 के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने के लिए उठाए हैं। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए