आईआरजीसी ने अब पानी के अंदर ख़ुद को मज़बूत बनाने का प्लान तैयार किया, ऐसी पनडुब्बियां जो दुश्मनों के उड़ा देंगी होश!
इस्लामी गणतंत्र ईरान के सशस्त्र बलों के रक्षा एवं सहायता मंत्रालय के समुद्री उद्योग संगठन के प्रमुख ने इस्लामी क्रांति के संरक्षक बल (आईआरजीसी) के लिए विभिन्न प्रकार की पनडुब्बियों के बनाए जाने की सूचना दी है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के सशस्त्र बलों के रक्षा एवं सहायता मंत्रालय के समुद्री उद्योग संगठन के प्रमुख एडमिरल अमीर रस्तेगारी ने समाचार एजेंसी इर्ना से बातचीत करते हुए आईआरजीसी के लिए हल्की और अर्ध-भारी पनडुब्बियों के बनाए जाने की सूचना देते हुए कहा कि, इन पनडुब्बियों के निर्माण का कार्य हिजरी शम्सी वर्ष के आरंभ से शुरू हो जाएगा। एडमिरल अमीर रस्तेगारी ने बताया कि पनडुब्बियों के क्षेत्र में आज तक इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना घरेलू और विदेशी हल्की और अर्थ-भारी पनडुब्बियों का प्रयोग करती आई है। उन्होंने कहा कि, ईरानी नववर्ष के आरंभ से आईआरजीसी की नौसेना के लिए हम पनडुब्बियों की परियोजना पर काम शुरू करने जा रहे हैं जो आने वाले कुछ वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही आईआरजीसी हल्की और अर्ध-भारी पनडुब्बियों से संपन्न हो जाएगी।
एडमिरल अमीर रस्तेगारी ने इस बात पर बल दिया कि रक्षा मंत्रालय प्रतिरोध अर्थव्यवस्था का प्रतीक है और कहा कि, आज, केवल समुद्री उद्योग संगठन ही नहीं, बल्कि रक्षा मंत्रालय के सभी संगठन विचार निर्माण से लेकर उत्पाद निर्माण तक किसी भी विदेशी तत्व का उपयोग नहीं करते हैं। ग़ौरतलब है कि, ईरान का रक्षा उद्योग आत्मनिर्भरता ऐसा स्रोत है जिसने विभिन्न क्षेत्रों में चार दशकों के प्रतिबंधों के बीच अवसरों को तलाश किया और स्वयं को स्वदेशी हथियारों और उपकरणों से लैस कर लिया। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए