पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर ईरानी राष्ट्रपति का पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ख़ास संदेश
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिए अलग-अलग संदेश में पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर मुबारकबाद दी है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर इस देश के राष्ट्रपति आरिफ़ अलवी और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के नाम अलग-अलग संदेश देकर बधाई दी है। राष्ट्रपति रूहानी ने अपने संदेश में इस बात की आशा व्यक्त की है कि, दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के कारण सभी क्षेत्रों में तेहरान और इस्लामाबाद के द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार और अधिक मज़बूती आएगी। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि हम इस बात की भी उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार और विकास के लिए और ज़्यादा प्रयास किए जाएंगे।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ़ अलवी को भेजे अपने संदेश में कहा है कि, “मुझे उम्मीद है कि हम दोनों भाई और मुस्लिम देशों में मौजूद आपार क्षमताएं, साथ ही समृद्ध सांस्कृतिक और सभ्यतागत समानताओं को देखते हुए, पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में ईरान और पाकिस्तान जैसे महान राष्ट्रों के बीच संबंधों में विस्तार और मज़बूती के साक्षी होंगे।” इसी तरह राष्ट्रपति रूहानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के नाम भेजे अपने संदेश में लिखा है कि, हमे आशा है कि दो महान पड़ोसी देशों के बीच मौजूद आपार क्षमताओं और समानताओं को देखते हुए सभी क्षेत्रों में एक दूसरे के सहयोग से दोनों इस्लामी राष्ट्र दिन-प्रतिदिन विकास के रास्ते को तय करेंगे राष्ट्रपति रूहानी ने इसी तरह पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे अपने संदेश में इस देश की जनता के लिए सफलता की कामना की है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए