देश के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगेः रूहानी
(last modified Wed, 24 Mar 2021 09:14:26 GMT )
Mar २४, २०२१ १४:४४ Asia/Kolkata
  • देश के विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगेः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि कोरोना और प्रतिबंधों से मुक़ाबला, अब सरकार के दो महत्वपूर्ण लक्ष्य होंगे।

डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमण्डल की बैठक में कहा कि सरकार के सामने बाक़ी बचे कुछ महीनों में कोरोना तथा प्रतिबंधों से मुक़ाबला करना हमारे महत्वपूर्ण लक्ष्य होंगे। उन्होंने कहा कि हम हर दिन यही प्रयास करेंगे कि ईरानी जनता के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया जाए। हसन रूहानी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में अभी 14 सप्ताहों का समय बाक़ी है, कहा कि इस बीच हम कोई भी छुट्टी लिये बिना काम करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे और जो परियोजनाएं अधूरी रह गई हैं उनको पूरा करने का काम जारी रखेंगे।

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अगर गुट पांच धन एक के सारे पक्ष मैदान में आने का फैसला करें और दिये गए वचनों को पूरा करें तो वरिष्ठ नेता के कथनानुसार ईरान भी अपनी प्रतिबद्धताओं के पालन के लिए वापस आएगा। उन्होंने कहा कि ईरान को जो क्षति पहुंचाई गई है उसकी भरपाई के लिए देश के अधिकारी काम करते रहेंगे।  हसन रूहानी का कहना था कि तकनीक के क्षेत्र में देश के भीतर बहुत अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं और नालेज बेस्ड कंपनियों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़े परिवर्तन किये हैं।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स