ईरान और अमरीका की सहमति से मध्यस्थता कर सकते हैं-मून
बान की मून का कहना है कि अमरीका और ईरान दोनों की सहमति से वे मध्यस्थता के लिए आगे आ सकते हैं।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता Stephane Dujarric ने कहा है कि अमरीका में ईरान की संपत्ति से संबन्धित उत्पन्न होने वाले मतभेद के समाधान के लिए वे इस शर्त पर आगे आ सकते हैं कि इसके लिए तेहरान और वाशिंगटन दोनो ही की ओर से अनुरोध किया जाए।
उनका कहना था कि दोनो सरकारों की अनुमति के बिना हाल में उभरने वाले ईरानी संपत्ति से संबन्धित विषय पर मध्यस्थता नहीं की जा सकती।
ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने गुरूवार को संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान की मून को पत्र लिखकर उनसे मांग की थी कि अमरीका में मौजूद ईरान की संपत्ति को वापस दिलाने में वे अमरीका पर दबाव डालने के लिए मध्यस्थता करें।