ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमरीका का आर्थिक आतंकवाद अब भी जारी हैः रूहानी
(last modified Tue, 30 Mar 2021 10:07:25 GMT )
Mar ३०, २०२१ १५:३७ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध अमरीका का आर्थिक आतंकवाद अब भी जारी हैः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने पिछले साल अमरीकी प्रतिबंधों से ईरानी राष्ट्र के लिए उत्पन्न होने वाली समस्याओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान के विरुद्ध आर्थिक आतंकवाद जैसा अपराध अब भी जारी है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने एक सरकारी बैठक में कहा कि सब लोग जानते हैं कि हम पिछले तीन साल से अभूतपूर्व आर्थिक युद्ध का मुक़ाबला कर रहे हैं। ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि अगर यही आर्थिक युद्ध दुनिया के किसी भी देश पर थोपा जाता तो निश्चित रूप से उस देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि इन वर्षों के दौरान हमने सारी समस्याओं को सहन किया हालांकि अमरीकियों ने हस्तक्षेप करते हुए जनता की मूल आवश्यकताओं और खाद्य पदार्थों पर ही प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे इतिहास में अमरीका की यह ओछी हरकत दिखाई देती है।

 

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पिछले साल कोरोना के फैलाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह समस्या अभूतपूर्व है अर्थात सन 1918 के बाद से अब तक दुनिया इस प्रकार की महामारी की साक्षी नहीं रही जिसने पूरी दुनिया में तरह-तरह की समस्याएं पैदा कर दीं।

 

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स