सभी प्रतिबंधों को एक साथ हटाया जाएः ईरानी संसद
ईरान के सांसदों ने एक बयान जारी करके प्रतिबंधों को हटाने के लिए संसद के स्ट्रैटेजिक क़ानून को लागू करने और सारे प्रतिबंधों को एक ही बार में हटाने पर बल दिया है।
ईरानी सांसदों ने रविवार को एक बयान में घोषणा की है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की स्पष्ट नीति, सामने वाले पक्ष को पूरी तरह से प्रतिबंध हटाने के लिए बाध्य करना है और प्रतिबंधों के जारी रहने की स्थिति में उन्हें निष्प्रभावी बनाने के लिए जनता की आर्थिक प्रगति और कल्याण को सुनिश्चित बनाना है। इस बयान में कहा गया है कि संसद के क़ानून के अनुसार देश के सारे अधिकारी और वरिष्ठ नेतृत्व, पूरी तरह से प्रतिबंधों के हटाए जाने के पक्ष में है और इनके हटाए जाने के सत्यापन के बाद ही ईरान अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।
इस बयान में कहा गया है कि जेसीपीओए से संबन्धित सभी प्रतिबंधों को, जो ट्रम्प के काल में ईरानी राष्ट्र पर थोपे गए थे, एक बार में हटाया जाना चाहिए। इस बारे में हर प्रकार की वार्ता, व्यवहारिक रूप से प्रतिबंधों के हटने में विलम्ब का कारण बनेगी जो स्वीकार्य नहीं है और इसे संसद के नियमों के विरुद्ध माना जाएगा। सांसदों ने इस बयान में परस्पर सम्मान के आधार पर चीन समेत संसार के सारे देशों के साथ संबन्धों में विस्तार का स्वागत किया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए