अमरीका की अवैध, अत्याचारपूर्ण और अन्यायपूर्ण पाबंदियां पूरी तरह से ख़त्म की जाएंः ज़रीफ़
(last modified Sun, 04 Apr 2021 11:35:34 GMT )
Apr ०४, २०२१ १७:०५ Asia/Kolkata
  • अमरीका की अवैध, अत्याचारपूर्ण और अन्यायपूर्ण पाबंदियां पूरी तरह से ख़त्म की जाएंः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के आग्रह पर उनके साथ परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में टेलीफ़ोन पर बात की है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने डोमिकनिक राॅब से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए वियना में परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की वियना में प्रस्तावित बैठक के बारे में विचार-विमर्श किया। इस वार्ता में ज़रीफ़ ने एक बार फिर अमरीका की अवैध, अत्याचारपूर्ण और अन्यायपूर्ण पाबंदियां पूरी तरह से ख़त्म किए जाने की ज़रूरत पर बल दिया, इस प्रकार से कि इस्लामी गणतंत्र ईरान प्रतिबंधों की समाप्ति का सत्यापन कर सके।

 

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा होता है तभी ईरान अपनी प्रतिबद्धताओं के पालन की ओर लौटेगा। उन्होंने परमाणु समझौते के सदस्य यूरोपीय देशों से मांग की कि वे इस समझौते के अंतर्गत अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हुए वियना वार्ता में सकारात्मक रुख़ के साथ शामिल हों। इस वार्ता में ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राॅब ने कहा कि ब्रिटेन, वार्ता को सफल बनाने की कोशिश करेगा। दोनों पक्षों ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में दोनों देशों के कुछ राजनैतिक मामलों पर भी विचार विमर्श किया। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स