अतिवाद और आतंकवाद, क्षेत्र की संयुक्त चुनौतीः ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री ने क़िरक़ीज़िस्तान के अपने समकक्ष से मुलाक़ात में द्विपक्षीय संबन्धों में विस्तार पर बल दिया है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को क़िरक़ीज़िस्तान की राजधानी बेशकेक में रूस्लान काज़ाकबायेफ से मुलाक़ात में द्वपक्षीय संबन्धों पर विचार-विमर्श किया। ईरान के विदेशमंत्री ने अपने समकक्ष से अफ़ग़ानिस्तान में अस्थिरता और अशांति जैसे मुद्दे पर बात करते हुए अतिवाद और आतंकवाद को क्षेत्र के लिए संयुक्त चुनौती बताया।
इस भेंटवार्ता में ईरान के विदेशमंत्री ने क़िरक़ीज़िस्तान में सफल चुनाव के आयोजन पर इस देश की सरकार और जनता को बधाई पेश की। उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच वर्षों से सांस्कृतिक और एतिहासिक संबन्ध चले आ रहे हैं। जवाद ज़रीफ़ के अनुसार संयुक्त संभावनाएं, दोनो देशों के बीच संबन्धों को अधिक मज़बूत कर सकती हैं।
याद रहे कि ईरान के विदेशमंत्री क़िरक़ीज़िस्तान की अपनी यात्रा पूरी करके तुर्कमनिस्तान जाएंगे जहां पर वे इस देश अधिकारों के साथ भेंटवार्ताएं करेंगे।