नतंज़ परमाणु रिएक्टर की घटना में घायल हुए ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता, दुश्मनों की आतंकी कार्यवाहियां ईरान के परमाणु उद्योग में रुकावट नहीं डाल सकतीं
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा है कि देश का परमाणु उद्योग इतना गहरा व ठोस है कि आतंकी कार्यवाहियों से उसके विकास की राह में कोई रुकावट पैदा नहीं हो सकती।
बेहरूज़ कमालवंदी ने सोमवार को काशान के एक अस्पताल में बात करते हुए नतंज़ में शहीद अहमदी रौशन एनरिचमेंट प्लांट में हुई आतंकी घटना की तरफ़ इशारा किया और कहा कि परमाणु उद्योग में लड़ाई जारी है और इस मैदान में प्रतिरोध के माध्यम से ईरान का महान राष्ट्र विजय हासिल करेगा। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि देश के परमाणु उद्योग में सक्रिय लोगों की प्रतिबद्धता व त्याग और साथ ही संभावनाओं व दक्षता के साथ, इस मैदान में जीत निश्चित है और इसमें कोई शक नहीं है।
याद रहे कि बेहरूज़ कमालवंदी रविवार को नतंज़ में शहीद अहमदी रौशन एनरिचमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कई मीटर की ऊंचाई से ज़मीन पर गिर पड़े थे और उनके सिर व हाथ में चोटें आई हैं। रविवार की सुबह नतंज़ के परमाणु संवर्धन के प्रतिष्ठान में बिजली आपूर्ति के नेटवर्क में एक दुर्घटना हुई थी जिसमें इस्राईल का हाथ बताया जा रहा है। ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख डाॅक्टर अली अकबर सालेही ने इसे परमाणु आतंकवाद बताया है। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए