इराक़ के दौरे पर गए विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने कहा ईरान की प्राथमिकता पड़ोसी देश
(last modified Tue, 27 Apr 2021 13:34:42 GMT )
Apr २७, २०२१ १९:०४ Asia/Kolkata
  • इराक़ के दौरे पर गए विदेशमंत्री ज़रीफ़ ने कहा ईरान की प्राथमिकता पड़ोसी देश

विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने मंगलवार को इराक की दो दिवसीय यात्रा की समाप्ति पर कहा है कि ईरान की प्राथमिकता पड़ोसी हैं।

विदेशमंत्री ने इराक की राजधानी बग़दाद से अरबील के लिए रवाना होने से पहले ट्वीटर पर लिखा कि इस देश के राष्ट्रपति बरहम सालेह, प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलक़ाज़ेमी, संसदसभापति मोहम्मद हलबूसी, विदेशमंत्री फोवाद हुसैन इसके अलावा शीया और सुन्नी नेताओं से रचनात्मक मुलाक़ातें की हैं।

उन्होंने बल देकर कहा कि ईरान के लिए उसके पड़ोसी प्राथमिकता रखते हैं और क्षेत्र में हम इराक की केन्द्रीय भूमिका का स्वागत करते हैं।

ईरान के विदेशमंत्री अपनी क्षेत्रीय यात्रा को जारी रखते हुए सोमवार को क़तर से इराक़ गये थे। विदेशमंत्री इराकी अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद कुर्दिस्तान के अधिकारियों से भेंटवार्ता के लिए अरबील रवाना हो गये हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स