इलाक़े में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति से अशांति फैल रही हैः ईरानी संसद सभापति
(last modified Wed, 28 Apr 2021 12:09:17 GMT )
Apr २८, २०२१ १७:३९ Asia/Kolkata
  • इलाक़े में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति से अशांति फैल रही हैः ईरानी संसद सभापति

ईरान के संसद सभापति ने कहा है कि इलाक़े में विदेशी और क्षेत्र से बाहर के सैनिकों की उपस्थिति, ख़तरे और अशांति का कारण है।

मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने बुधवार को फ़ार्स की खाड़ी के बारे में आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि फ़ार्स की खाड़ी ईरानी राष्ट्र के दिल का टुकड़ा है और इस साहसी राष्ट्र ने क्षेत्र व दुनिया की सुरक्षा के लिए अपने प्रियजनों की क़ुरबानी दी है। उन्होंने इस इलाक़े में देश व दुनिया के इस अहम क्षेत्र की सुरक्षा की रक्षा करने वाले सभी सिपाहियों को बधाई देते हुए कहा कि फ़ार्स खाड़ी दिवस हमारे लिए अहम है लेकिन इससे भी अधिक वैभवशाली और महान दिन वह होगा जब हम इस इलाक़े से सभी विदेशी सैनिकों को बाहर जाता हुआ देखेंगे।

 

ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने फ़ार्स की खाड़ी को दुनिया के सबसे संवेदनशील, अहम और रणनैतिक इलाक़ों में से एक बताया और कहा कि आज इस क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की किसी भी तरह की उपस्थिति न सिर्फ़ यह कि क्षेत्र की सुरक्षा को मज़बूत नहीं बनाती बल्कि क्षेत्र में ख़तरे और अशांति का कारण भी है। (HN)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स