ईरान ने काबुल धमाकों की निंदा की, तालेबान ने धमाके से पल्ला झाड़ा, दाइश की तरफ़ उंगली उठाई
(last modified Sun, 09 May 2021 02:38:29 GMT )
May ०९, २०२१ ०८:०८ Asia/Kolkata
  • ईरान ने काबुल धमाकों की निंदा की, तालेबान ने धमाके से पल्ला झाड़ा, दाइश की तरफ़ उंगली उठाई

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए धमाकों की कड़ी निंदा की है।

सईद ख़तीबज़ादे ने शनिवार को काबुल के पश्चिमी इलाक़े में एक स्कूल के पास होने वाली आतंकी कार्यवाही की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इस आतंकी कार्यवाही की निंदा करते हुए, जिसमें आम नागरिकों विशेष रूप से विद्यार्थियों को निशाना बनाया गया है, हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है और घायल होने वालों के लिए स्वास्थ्य की कामना की है।

इस बीच तालेबान गुट ने कहा है कि पश्चिमी काबुल के सैयदुश्शोहदा स्कूल के सामने हुए धमाकों में उसका हाथ नहीं है। तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा है कि इन धमाकों में तालेबान का कोई हाथ नहीं है और धमाके आतंकी गुट दाइश के समर्थन में किए गए हैं। यह ऐसी हालत में है कि जब अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने काबुल में हुई इस आतंकी कार्यवाही की निंदा करते हुए इसमें तालेबान का हाथ बताया है।

याद रहे कि शनिवार की शाम को पश्चिमी काबुल में स्थित सैयदुश्शोहदा गर्ल्ज़ स्कूल के सामने कई धमाके हुए जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 53 लोग घायल हो गए। कुछ समाचारिक सूत्रों का कहना है कि इन धमाकों में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं जबकि घायलों की संख्या 60 से अधिक है। (HN)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स