फ़िलिस्तीनियों का भरपूर समर्थन किया जाएगाः ज़रीफ़
ईरान ने फ़िलिस्तीनी जनता के अधिकारों के भरपूर समर्थन पर बल देते हुए कहा है कि फ़िलिस्तीनियों का हरसंभव समर्थन जारी रहेगा।
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनिया से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए एक बार फिर फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता के साथ ईरान की पूरी समरसता और समर्थन की घोषणा की और रोज़ेदार फ़िलिस्तीनी जनता पर ज़ायोनी सैनिकों के पाश्विक हमलों, निहत्थे नमाज़ियों को शहीद व घायल करने की उनकी कार्यवाहियों और इसी तरह मस्जिदुल अक़सा पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से फ़िलिस्तीनियों का समर्थन हमेशा जारी रहेगा।
ईरान के विदेशमंत्री ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में तुर्क विदेश मंत्री से संयुक्त राष्ट्र संघ और इसी तरह ओआईसी में फ़िलिस्तीनी जनता के प्रतिरोध के समर्थन के बारे में होने वाली बात-चीत से इस्माईल हनिया को अवगत कराया। इस अवसर पर हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख ने अवैध अधिकृत इलाक़ों पर ज़ायोनी शासन के हमलों की ताज़ा रिपोर्ट ईरानी विदेशमंत्री को पेश की। ईरान के विदेशमंत्री ने इससे पहले फ़िलिस्तीन की ताज़ा स्थिति के बारे में तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद चावूश ओग़लू से भी टेलीफ़ोन पर बात की थी। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए